मनोज चौहान का कविता संग्रह पत्थर तोड़ती औरत

      

   हिमाचल के उदीयमान कवि मनोज चौहान का कविता संग्रह पत्थर तोड़ती औरत मिला । पुस्तक अत्यन्त आकर्षक है । बहुत बहुत बधाई ।इनकी कविताओं से गुजरते हुए हमें रोजमर्रा के जीवन में परिवार से परिवेश तक की स्थिति और घटनाओं की अनेकों झांकियां परिलक्षित होती है ।कभी व्यवस्था से जूझते आदमी तो कभी पहाड़ी जीवन की जटिलताओं को सहजता से देखा जा सकता है । कवि ने अपने जीवन और आसपास जो देखा या अनुभव किया वो कहीं कहीं तो बिन किसी कसावट या बुनावट के हू ब हू शब्दों में पिरो दिया ।मानव जीवन की अनेक सूक्ष्म अनुभूतियों को बिना किसी बाह्य आरोपण के कवि ने शब्दों का जामा पहनाया है,चाहे वो आदमी के भीतर पनप रही कई तरह की अवधारणाए हो ,चाहे लोक जीवन में व्यप्त अनेक विसंगतियां हो या मानव मूल्यों का क्षरण या रिश्तों की अहमियत, बड़ी सहजता से इनकी कविताओ में अभिव्यक्ति हुई है। यद्यपि कवि ने शिल्प को ज्यादा तरजीह नही दी है , अपनी स्वाभाविक काव्य कला से आत्मानुभूति को सरल भाषा में नैसर्गिक अभिव्यक्ति दी है। निःसन्देह कवि मनोज चौहान में कविता की अपार सम्भावनाएं है

·        डॉ सत्‍य नारायण स्‍नेही

About रौशन जसवाल विक्षिप्‍त

अपने बारे में कुछ भी खास नहीं है बस आम और साधारण ही है! साहित्य में रुचि है! पढ लेता हूं कभी कभार लिख लेता हूं ! कभी प्रकाशनार्थ भेज भी देता हूं! वैसे 1986से यदाकदा प्रकाशित हो रहा हूं! छिट पुट संकलित और पुरुस्कृत भी हुआ हूं! आकाशवाणी शिमला और दूरदर्शन शिमला से नैमितिक सम्बंध रहा है! सम्‍प्रति : अध्‍यापन
यह प्रविष्टि बिना श्रेणी में पोस्ट और , टैग की गई थी। बुकमार्क करें पर्मालिंक

1 Responses to मनोज चौहान का कविता संग्रह पत्थर तोड़ती औरत

  1. अनाम कहते हैं:

    विस्तृत समीक्षात्मक टिप्पणी के लिए डॉक्टर सत्य नारायण स्नेही जी एवं ब्लॉग पर लगाने के लिए रौशन जसवाल जी का आभार !

    पसंद करें

टिप्पणी करे